Skip to main content

Posts

श्री पितरेश्वर हनुमान धाम इंदौर, विश्व की प्रथम 66 फीट ऊंची अष्टधातु निर्मित हनुमान प्रतिमा

   आज हम जानेंगे-श्री पितरेश्वर हनुमान धाम क्यों कहते है?, इसका निर्माण किसने कराया?, कैसे पहुंचे? और क्या विशेष है? श्री पितरेश्वर हनुमान धाम - विश्व की प्रथम 66 फीट ऊंची अष्टधातु निर्मित भगवान हनुमान की प्रतिमा, यहा भगवान हनुमान बैठे हुए भगवान श्री राम के भजन में लीन दोनों हाथों में मजीरे लिए बहुत ही अद्भुत प्रतीत होते हैं, इनका आकर्षण प्रत्येक श्रद्धालुओं को अपनी आंखे ना हटाने के लिए मजबूर कर देते हैं। यहां पास में ही कुछ दुरी पर   पितरेश्वर   महादेव विराजमान है जो भगवान हनुमान की प्रतिमा की पीछे कुछ दूरी पर स्थित है। निर्माण - उस समय के विधायक श्री कैलाश विजयवर्गीय ( अब बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव पद ) ने बनवाने का सपना देखाओर  पुरा भी किया, मूर्ति का निर्माण ग्वालियर में अलग-अलग भागों में किया गया और पित्र पर्वत नामक पहाड़ी पर इसे मूर्त रूप दिया गया। भगवान हनुमान की करीब 6 करोड रुपए लागत से बनी प्रतिमा कि ऊंचाई 66 फीट वजन 108 टन साथ ही हनुमान की गदा की ऊंचाई 45 फीट, लंबाई 22 फीट, चौड़ाई 11 फीट एवं वजन 110 क्विंटल है। इसका निर्माण 125 कारीगरों ने 7 साल में पूरा किया। पित्रेश्वर हनुमा
Recent posts

Picnik spot नर्मदा गंभीर संगम

   Picnik spot नर्मदा गंभीर संगम  :- न र्मदा गंभीर   घाट    न र्मदा गंभीर संगम picnik spot   ,गंभीर नदी के तट पर बहुत ही सुन्दर picnikspot के तोर पर विकसित किया गया हे, यह नर्मदा नदी से लाया गया पानी को नर्मदाजी की प्रतिमा से झरने के रूप में गिराया जाता हे जो बहुत ही मनमोहक नजार लगता हे| एक बड़ा सा पानी का कुण्ड हे जहां पर दोनों और सीडी दार घाट बने हे जहा पानी में मस्ती करते हुए लोग नजर आते हे साथ ही घाट   के बीच से जाता पुल ( Bridge ) जो इस नजारे को और भी आकर्षित बना देता हे| New Ujjaini     यह पर सुन्दर गार्डन जहा लोग अपने परिवार,दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए   नजर आ ही जाते हें, पास मे गंभीर नदी का द्रश्य फोटो शूट के लिए उपुक्त स्थान हे| गंभीर नदी का नर्मदा नदी से संगम के कारन अब इस नदी में बारह मास पानी देखा जा सकता हे| Garden view       सुबह 8pm  खुलता हे और शाम को 4:30pm   वेसे तो यह हफ्ते के सातो दिन खुला रहता हे पर   रविवार  (sunday) को और ज्यदा लोग घुमने   आते हे यह पर लोग   फोटो शूट,स्विमिंग प्रेक्टिस करते देखा जा सकता हे     केसे पहुचे

बिजासन माता मंदिर, इंदौर

        बिजासन माता का पौराणिक महत्व।